आज देश की आजादी के लिए प्राणों की बाज़ी लगाने वाले सबसे कम उम्र के सेनानी 'बाजी राउत' जी की जयंती है. वानर सेना के इन विभूति ने मात्र 12 वर्ष की आयु में अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे, इनका पराक्रम देख अंग्रेजों को दुम दबा भागना पड़ा. अमर सेनानी को नमन.