PMCares Fund से बने २७ PSA Plant का लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री जी कल करने वाले हैं।लेकिन एक दिन पहले राज्य के CM हेमंत सोरेन आज राज्य में कई हेल्थ सुविधाओं का उद्घान कर दिए ।

इसके चलते झारखंड में अब PSA प्लांट के उद्घाटन पर विवाद शुरू हो गया है। ‌‌BJP इसी का विरोध कर रही है।

रांची से BJP के सांसद संजय सेठ ने कहा है कि झारखंड के CM हेमंत सोरेन ऐसा कर के PM का अपमान कर रहे हैं। ये नहीं सहेंगे। 

वहीं सत्ताधारी पार्टी JMM के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रीयो भट्‌टाचार्य ने संजय सेठ को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन एसेंसियल कोमेडिटी में आता है इसके लिए मुहूर्त का इंतजार नहीं किया जा सकता है।

संजय सेठ ने सोशल मीडिया पर लिखा है- ”कोरोना के विरुद्ध लड़ाई को अंतिम रूप देते हुए PMCares Fund से बने PSA Plant का लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री जी कल करने वाले हैं। झारखण्ड में भी ऐसे 27 PSA का निर्माण हुआ है। PMके लोकार्पण तिथि से एक दिन पूर्व राज्य सरकार द्वारा लोकार्पण किया जाना समझ से परे है”

संजय सेठ ने लिखा है कि आखिर आप करना क्या चाह रहे हैं? यह लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का अपमान है। जब राष्ट्र स्तर पर एक साथ लोकार्पण होना तय हुआ तो फिर झारखंड सरकार की ओर से ऐसा किया जाना, सीधे-सीधे PM का अपमान है। PM का अपमान नहीं सहेंगे।

आज CM इन योजनवाओ का उद्घाटन किए 

1. PM केयर्स से 19 जिलों के 27 स्थानों पर लगे PSA प्लांट का।
2. RIMS में बने कोबास लैब का।
2. RIMS में 256 स्लाइस सिटी स्कैन मशीन का। 
3. RIMS में तैयार सेंट्रल लेबोरेटरी का। 
4. योगद सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से अनड़ा CHC में तैयार पिडियाट्रिक्स HDU का।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read