*Representational image

झारखंड की राजधानी रांची के जगननाथपुर थाना क्षेत्र के कटहल कोचा रेलवे क्रॉसिंग में भीषण आग लग गई है। ये आग बोरिंग करने वाली गाड़ी में लगी है। इसके बाद उसमें ब्लास्ट होने लगा है। एक के बाद एक 7 धमाकों से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया । 

सबसे बड़ी बात ये की आग और धमका से कोई जान - माल का नुक़सान नही हुवा।

और घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुट गए है। हालांकि खबर लिखे जाने तक काबू नहीं पाया जा सकता था। जगननाथपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आग बुझा लेने के बाद इसके कारणों की तहकीकात की जाएगी। अभी तक किसी भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read