*Image credit and courtesy The Telegraph India

हवाई जहाज़ से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर ए है की बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, राँची से नई फ़्लाइट की सुरूवात हो रही है । ये बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से घोषित शीत कालीन समय सारणी में वर्णित है ।

ओर इसका मतलब  यह है कि इसके साथ ही रांची से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कई बंद फ्लाइट्स को दोबारा से शुरू किया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से रांची से अहमदाबाद की सीधी फ्लाइट शामिल है।

यह फ्लाइट पिछले साल शुरू होने के साथ ही बंद हो गई थी लेकिन अब इसे दोबारा से शुरू किया जा रहा है। यह फ्लाइट अहमदाबाद से शाम 5:20 बजे रांची लैंड करेगी और यहां से 5:50 में अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगी। । बिरसा मुंडा एयरपोर्ट आने व जाने वाली कुल 37 विमान सेवाओं की समय सारणी में फेरबदल किया गया है।

इसके अलावा चेन्नई के लिए नई विमान सेवा प्रारंभ हो रही है। एयर एशिया का यह विमान रांची एयरपोर्ट सुबह 11:35 में चेन्नई से आएगा और 12:25 में यहां से चेन्नई के लिए सीधी उड़ान भरेगा। रांची एयरपोर्ट से फिलहाल 30 फ्लाइट उड़ान भर रही हैं। इसके साथ ही पहली बार रांची से कोलकाता के लिए दो फ्लाइट उड़ान भरेंगी।

कृपया ध्यान दे ।

*रांची से दिल्ली के लिए पहली उड़ान इंडिगो की सुबह 7.45 बजे होगी। जबकि दिल्ली से रांची विमान सुबह 7.15 बजे आएगी। रात में भी दिल्ली से अंतिम विमान रात 8.15 बजे रांची आएगी और रांची से दिल्ली के लिए अंतिम विमान रात 8.45 बजे उड़ान भरेगी

*दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, अहमदाबाद, पुणे, चेन्नई, मुंबई, पटना, लखनऊ, भुवनेश्वर।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read