अग्निशमन विभाग ने दिवाली को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है। त्योहार के दिन किसी अप्रिय घटना से निबटने के लिए फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियां राजधानी में तैनात की गईं हैं। 40 फायर फाइटरों की इन गाड़ियां में ड्यूटी लगाई गई है, ताकि कहीं भी कोई दुर्घटना होने पर तुरंत फायर टेंडरों को वहां भेजा जा सके।

सभी फायर फाइटरों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। स्टेट फायर अफसर जगजीवन राम ने बताया कि फायर टेंडरों के साथ हाइड्रोलिक प्लेटफार्म को भी तैयार रखा गया है, ताकि उंचाई वाले किसी स्थान पर आग लगे तो इसका इस्तेमाल किया जा सके।

Agni हादसा में इन numbers में सहायता का गुहार लगाए 

डोरंडा फायर स्टेशन- 9304953404
आड्रे हाउस फायर स्टेशन-9304953406

पिस्का मोड़ फायर स्टेशन-9304953405

धुर्वा फायर स्टेशन -9304953407

दीपावली-काली पूजा काे लेकर जिला प्रशासन ने दिशानिर्देश जारी कर दिया है। DC छवि रंजन व SSP सुरेंद्र झा ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत पूजा करने का निर्देश दिया है। तेज आवाज में और रात 9 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर आतिशबाजी पर रोक रहेगी। मनाही के बावजूद सार्वजिनक स्थानों पर आतिशबाजी करते पकड़े गए, तो पुलिस जुर्माना वसूलेगी।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read