रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा.

 भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले T20 मैच में स्टेडियम की कुल क्षमता के अनुसार, शत प्रतिशत दर्शकों की मौजूदगी की इजाजत दे दी गई है. 

इस स्टेडियम की कुल क्षमता 38 हजार दर्शकों की है. झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन प्राधिकार की मंगलवार देर शाम हुई बैठक में इसकी स्वीकृति दी गई. इससे पहले राज्य सरकार ने 18 हजार टिकटों की बिक्री की इजाजत दी थी. झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन प्राधिकार के सचिव अमिताभ कौशल ने इस फैसले की पुष्टि की है कि अब स्टेडियम में 100 फीसदी क्षमता के साथ दर्शक मौजूद रह पाएंगे. 


टिकट खरीदने के लिए उमड़ रही है भीड़
मैच को लेकर टिकटों की ऑफलाइन बिक्री 15 नवंबर से शुरू की गई है जो 17 नवंबर तक जारी रहेगी. स्टेडियम में बनाए गए काउंटरों पर पहले दिन से ही टिकट खरीदने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है. लोग सुबह 4 बजे से ही कतार में खड़े हो जाते हैं, जबकि टिकटों की बिक्री सुबह 9 बजे से शुरू होती है. 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read