*Representational image

आज दिनांक 20.11.2021 को NHM (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ) के अन्र्तगत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुगसलाई सह गोलमुरी के द्वारा  NEW BORN WEEK का आयोजन PATH के सहयोग से किया गया। इस कार्यशाला में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 लक्ष्मी कुमारी एवं चिकित्सा पदाधिकारी डा0 हिरनमयी हेम्ब्रोम,  PATH से डा0 अनिकेत कुमार, डा0 चन्द्रशेखर वोहरा तथा श्री अभिजीत सिन्हा ( State Head PATH) ने अपने विचार व्यक्त किये तथा इसके महत्व पर प्रकाश डाला इस कार्यक्रम में अस्पताल के कर्मी, ।ANM, सहिया ने भी अपने अनुभव व्यक्त किये।

चिकित्सको के द्वारा प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात किन-किन का ध्यान रखना है जिससे नवजात को स्वास्थ्य रखा जा सके जैसे स्वच्ठता, नवजात टीकाकरण, माताओं के कुपोषण कंगारू मदर केयर सहिया का ससमय नवजात के गृह भ्रमण एवं जांच की महत्ता पर चर्चा की गयी।
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read