नेशनल वूमेन फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का हुआ ट्रायल।यह पहला मौका है। जब देश के किसी राज्य सरकार ने खिलाड़ियों के भविष्य की चिंता करते हुए राष्ट्रीय फेडरेशन द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में अपनी टीम भेजने का फैसला लिया है। 20 खिलाड़ियों का चयन कर गुरुवार को खेल विभाग द्वारा सभी खिलाड़ियों को फ्लाइट से केरल में आयोजित होने वाले नेशनल वूमेन फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु भेजा जाएगा। 

*खिलाड़ियों का हुआ ट्रायल*

पिछले दिनों राष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन द्वारा झारखण्ड टीम को संतोष ट्रॉफी और नेशनल वुमन फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने से वंचित करने संबंधित आदेश जारी किया गया था, जिसके बाद राज्य सरकार के मजबूत हस्तक्षेप के बाद राष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन के तकनीकी पदाधिकारियों द्वारा रांची के खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में खेल निर्देशक की उपस्थिति में ट्रायल का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन द्वारा तकनीकी सदस्यों को झारखंड भेज नेशनल वूमेन चैंपियनशिप हेतु किया खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read