झारखंड में इस साल पंचायत चुनाव होने के आसार नहीं है। नवंबर को महीना बीत चला है। अब सिर्फ दिसंबर का महीना शेष है। अगर पंचायत चुनाव की घोषणा होती है भी तो इस साल तो संपन्न नहीं होंगे।

 झारखंड में दिसंबर, 2020 के अंत में ही पंचायत चुनाव का समय था। लेकिन कोरोना के कारण चुनाव टाल दिया गया। उम्मीद की जा रही थी कि साल 2021 में पंचायत चुनाव हो जाएगा। इस बाबत झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने संकेत भी दिए थे। लेकिन चुनाव की घोषणा नहीं हो सकी। 

प्रतिपक्ष भाजपा राज्य सरकार पर चुनाव से भागने का आरोप लगा रहा है।राज्य में पंचायत चुनाव नही करवाने के लिए भाजपा MP और पार्टी के राज्य अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सोरेन सरकार पर जम कर बरसे और राज्य में जल्द चुनाव कराने की माँग की। शनिवार को पूरे राज्य में भाजपा में धरना दिया। इस बीच राज्य के निर्वाचन आयुक्त डा. डीके तिवारी ने धनबाद समेत राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों और जिला पंचायत राज पदाधिकारियों के साथ पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षी कर चुके है ।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

must read