अधिवक्ता परिषद् ,झारखण्ड की कोडरमा जिला इकाई की वर्ष 2021 - 2024 की नई कार्यकारिणी समिति के चयन की घोषणा अधिवक्ता परिषद,झारखण्ड के प्रान्तीय अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मिश्र ने कोडरमा में दिनांक 10 दिसम्बर 2021 को आयोजित जिले की सम्पन्न बैठक में निम्नानुसार की :-

अध्यक्ष :- श्री सुरेश कुमार
उपाध्याय :- सर्वश्री संतोष कुमार, धीरज कुमार जोशी व प्रशान्त कुमार ।
महामंत्री :- श्री मनीष कुमार सिंह ।
मंत्री :- सर्वश्री मुकेश कुमार सिन्हा , अनिल कुमार गुरू व श्रीमती श्वेता सिंह ।
कोषाध्यक्ष :- श्री उमाकांत प्रसाद सिन्हा ।
कार्यकारिणी सदस्य सह महिला प्रमुख :- श्रीमती रितम कुमारी ।
अन्य कार्यकारिणी सदस्यगण :- सर्वश्री दीपक कुमार, शंकर शरण राम, बाबूलाल राणा , आत्मानंद कुमार पाण्डेय, हरिशंकर कुमार , लोचन पंडित, सुरेश कुमार यादव, श्रीमती कंचन गोपाल भारती, व श्रीमती सुमन कुमारी ।
विशेष आमंत्रित कार्यकारिणी सदस्यगण :- सर्वश्री अखिल कुमार सिन्हा व जगदीश सलूजा ।

बैठक के प्रारम्भ में प्रदेश अध्यक्ष ने परिषद् के कार्यकलापों और उद्देश्यों की चर्चा करते हुए नए सदस्य बनाने,जिले में न्यायकेन्द्र चलाने,मासिक स्टडी सर्किल आयोजित करने व परिषद् की त्रैमासिक पत्रिका "न्याय प्रवाह" का 10 वर्षीय सदस्य बनने का आह्वान किया । 

बैठक में परिषद् के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य व जिले के प्रभारी डॉ .भीम महतो, जिला बार एसोसिएसन के अध्यक्ष श्री जगदीश सलूजा सहित अन्य अनेक पुरूष - महिला अधिवक्ता गण उपस्थित थे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुरेश कुमार, संचालन व धन्यवाद ज्ञापन श्री मनीष कुमार ने किया । प्रदेश अध्यक्ष सहित जिला बार एसोसिएसन के अध्यक्ष ने नई टीम को बधाई दी ।ये सूचना प्रदान किए रितेश कुमार बॉबी, प्रदेश सह प्रचार प्रमुख।

 

must read