विजय दिवस के अवसर पर प्लस टू हाई स्कूल पाकुरिया, पाकुड़ जिला, झारखंड में एफ ओ बी दुमका द्वारा फुटबॉल मैच एवं उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय पाकुरिया द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन।

आजादी के अमृत महोत्सव संबंधी समारोहों के आयोजन के क्रम में *राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह* एवं *विजय दिवस* के अवसर पर फुटबॉल मैच तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इन आयोजनों में प्लस टू विद्यालय विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती प्रमिला टू डू, राजू हसदा,इस्माइल अंसारी, सुब्रत दफादार, आमोद राय एवं ओम प्रकाश भगत‌ ने बढ़-चढ़कर कर सहयोग किया।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

इन आयोजनों में प्लस टू विद्यालय विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती प्रमिला टू डू, राजू हसदा,इस्माइल अंसारी, सुब्रत दफादार, आमोद राय एवं ओम प्रकाश भगत‌ ने बढ़-चढ़कर कर सहयोग किया।

प्राचार्य ने कहा की देश के लिए बलिदान करने वाले सैनिकों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यह होगी कि हम उनके आदर्शों पर चलें।

इसके अतिरिक्त उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय पाकुरिया जिला पाकुड़ के वर्ग अष्टम नवम एवं दशम के छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया गया।

रंगोली प्रतियोगिता में लगभग 12 ग्रुप ने सामूहिक रूप से रंगोली बना कर रंगोली के माध्यम से विजय दिवस , देश के उज्जवल भविष्य की कामना , शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि तथा भारत की प्रगति हेतु एक भारत श्रेष्ठ भारत के केंद्र सरकार के आह्वान को रंगोली के माध्यम से दर्शाया। 

रंगोली प्रतियोगिता में आजादी 75 वी वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव की भी झलक दिखाई गई।

उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय पाकुरिया विद्यालय के प्राचार्य कुर्सेला हसदा, शिक्षिका ऐसा कौशल ज्योति मुर्मू अंजू किसको, अतीक उर रहमान आदि शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया।

इससे पहले राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस अर्थात 14 दिसम्बर 2021 को राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुरिया जिला पाकुड़ में 36 छात्र छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता कराई गई।

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

ऊर्जा संरक्षण पर निबंध प्रतियोगिता के द्वारा छात्रों तथा आम जनों में ऊर्जा संरक्षण के महत्व की ओर ध्यान आकर्षित करना था.

भारत में हो रहे ऊर्जा उत्पादन का एक बड़ा भाग घरेलू उपयोग में खर्च होता है.
अतः ऊर्जा संरक्षण में जनभागीदारी का बहुत महत्व है।

आगामी 18 दिसंबर 2021 को प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुरिया में ऊर्जा संरक्षण एवं विजय दिवस पर जागरूकता रैली , सेमिनार एवं छात्राओं का फुटबॉल मैच आयोजित किया जाएगा।
ऐसी आशा है की 18 दिसंबर 2021 वाले कार्यक्रम में क्षेत्र के माननीय विधायक महोदय भी उपस्थित रहेंगे और विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।

must read