नो परचेज, नो सेल की तख्तियां राँची में लग गई है। इसका मतलब साफ़ है ।डीजल पर वैट की दरों को कम करने और सरकारी बकाया राशि के भुगतान की मांग को लेकर झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (Jharkhand Petroleum Dealers Association- JPDA) ने 21 दिसंबर को रांची सहित पूरे झारखंड में पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया है. 

एक दिन की बंदी से सरकार को 10.5 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. ए एक दिवसीय बंदी को लेकर आज पेट्रोल पम्प में भीड़ दिखी. रविवार को बिरसा चौक स्थित इंद्रप्रस्थ पेट्रोल पंप पर जेपीडीए एवं साउथ छोटानागपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया. 

हाथों में 21 दिसंबर को नो परचेज, नो सेल की तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. एसोसियेशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि 13 से 20 दिसंबर, 2021 तक झारखंड के पेट्रोल पंपों पर जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है. अब तक हमारी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. 21 दिसंबर को पंप नहीं खुलेंगे.

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read