जमशेदपुर के बिजनेस स्कूल XLRI में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. अब तक कुल 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. सभी को एमडीपी रेसिडेंस एरिया में कंटेनमेंट जोन बना कर रखा गया है. 

जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है. सरकार के गाइडलाइन के अनुसार, कैंपस में पूर्व में ही अॉफलाइन क्लास को बंद कर दिया गया है. साथ ही हॉस्टल को बंद करने का भी आदेश दे दिया गया है. हॉस्टल बंद होने के कारण सभी विद्यार्थी अपने-अपने घर वापस लौट रहे हैं।

झारखंड में पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. 31 दिसंबर, 2021 को राज्य में 2002 एक्टिव केस था. लेकिन, 5 जनवरी, 2022 को राज्य में एक्टिव केस 10,990 पहुंच गयी है. इसलिए मास्क पहने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें. 

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read