*वाहनों में लगाई गई आग।

झारखंड में naxali फिर से सक्रिय हो गए है ।इसका जीता जागता उदाहरण आज सुबह दिखाई दिया। स्थल था गुमला।

गुमला में नक्सलियों ने ज़बरदस्त हमला कर 27 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। पोस्टर लगाए। 

police के मुताबिक, जिले के बिशुनपुर में कुजाम में बॉक्साइट माइंस चलती है। यहीं वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस दावा कर रही है कि भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर 15 लाख के इनामी रविंद्र गंझू के दस्ते ने लेवी के लिए यह उत्पात मचाया है। 

शनिवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे SDPO मनीष चंद्र लाल ने स्थिति का जायजा लिया।

जांच में पता चला कि आदित्य बिरला ग्रुप की हिंडाल्को कंपनी, रेजिंग एवं ट्रांसपोर्टिंग कांट्रेक्टर तथा NKCPL कंपनी के वाहनों को जलाया गया है। इसमें 4 पोकलेन JCB 17 हाइवा 6 ड्रील मशीन में आग लगाई गई है। पुलिस की ओर से पूरे मामले में मौके मुआयना करने के बाद FIR दर्ज की जा रही है।करीब 11 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है।

बताया जा रहा है कि 4 नबर बॉक्साइट माइंस में उग्रवादी गिरोह ने शुक्रवार रात हमला बोल दिया। 5 कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। शनिवार सुबह से सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में घेराबंदी का प्रयास किया जा रहा है। नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read