झारखण्ड सरकार पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना के साथ साथ पत्रकार पेंशन योजना को लागू करने के लिए गंभीर है,आज इस विषय पर JJA संस्थापक शाहनवाज़ हसन ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की सहायक निदेशक शालिनी वर्मा जी से विस्तार से चर्चा की।

श्रीमती वर्मा ने बताया कि इस माह के अंत तक विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली जायेगी।पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया की तैयारी पूरी कर ली गयी है।झारखण्ड के समस्त पत्रकारों का स्वास्थ्य बीमा फरवरी माह से लागू हो जाएगा, जिसमें बीमा के लिए वार्षिक प्रीमियम का 10 प्रतिशत पत्रकार देंगे।

ज्ञात हो कि झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिलकर 5 सूत्री मांगपत्र सौंपा था जिसपर मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया था कि वे सभी मांगों पर गंभीरता से विचार कर जल्द ही निर्णय लेंगे।

पत्रकार स्वास्थ्य बीमा और पत्रकार पेंशन योजना की शुरुआत के लिए झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु शंकर उपाध्याय, प्रदेश महासचिव अभय लाभ ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, चंदन मिश्र, अनुपम शशांक, गणेश मिश्रा, बृजभूषण सिंह छुटकू, सुरेंद्र नाथ मिश्रा, डॉ अजय ओझा, राजकुमार सिंह, जावेद इस्लाम, सियाराम शरण वर्मा, संजय मिश्रा, निशा रानी गुप्ता, सुमेधा चौधरी, तंज़ीला तासीर, सुप्रिया सिंह,आलोक कुमार सिन्हा, अरविंद कुमार ठाकुर, प्रताप मिश्रा, शेख अलाउद्दीन, शंभु नाथ श्रवण, भाग्यसागर सिंह, शिव शंकर प्रसाद निराला, अजय पांडेय, अमित बरियार, अश्वनी मिश्रा,अवधेश शुक्ला,माधव सिंह, अशोक शर्मा, कुमार रवि त्रिवेदी, राजीव मिश्रा, नवीन कुमार पांडेय, अजीत सिन्हा, जितेंद्र तिवारी, हिमांशु सिंह, मलिक बाबू, पंकज सिंह, संतोष श्रीवास्तव, संतोष केसरी,संतोष कुमार साव, शौकत खान, राजकिशोर सिंह, विजय कुमार सिंह, संदीप स्वर्ण, मजोज स्वर्णकार, राजेश चौबे, सुशील अग्रवाल, ज़ुबैर सिद्दीकी, मुरारी प्रसाद, राकेश सिंह, आशीष अग्रवाल, सुरेंद्र गुप्ता, मासूम अंसारी, रघुवंश मणि सिंह, निलॉय सेन, मनीष कुमार सिन्हा, डॉ राजेश कुमार लाल दास, आसिफ अंसारी, शशि शेखर, श्रीकांत गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, रविन्द्र कुमार, अनवर फिदवी, खालिद अनवर, जितेंद्र सिंह चौहान, दीपक सिंह, आलोक सिन्हा, निरभ किशोर, प्रदीप चौबे, सुशांत पाठक सहित समस्त पत्रकारों ने आभार व्यक्त किया है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read