रांची के 14 प्रखंडों में अनुबंध पर कार्यरत नर्सें हड़ताल पर चली गई हैं। कोरोना जांच और वैक्सीनेशन के काम को छोड़कर वे रांची नामकुम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेन गेट पर प्रदर्शन कर रही हैं। वे राज्य सरकार के दोहरे रैवये से आक्रोशित है।

अनुबंध कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा कुमारी ने कहा कि जिले के 14 प्रखंडों में अनुबंध पर कार्यरत आधे से भी अधिक नर्सों को पिछले पांच महीने से वेतन नहीं दिया गया है। इससे सभी की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि विभाग सौतेला व्यवहार अपना कर रही है।

वहीं झारखंड राज्य NRHM ANM-GNM अनुबंध कर्मचारी संघ की प्रदेश महासचिव वीणा कुमारी ने कहा कि अपनी हक की मांगों को लेकर आज हम सभी लोग नामकुम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि नामकुम क्षेत्र में कोविड टीकाकरण के लिए आठ केंद्र है जहां आज टीकाकरण का काम ठप है। वीणा ने कहा कि मात्र 15,465 रुपए के अल्प मानदेय में पिछले 15 साल से काम करवाया जा रहा है।


1. 5 महीने से लंबित मानदेय का अति शीघ्र भुगतान किया जाए।
2. एक दिवसीय साप्ताहिक अवकाश दिया जाए।
3. कोविड वैक्सीनेशन वेरिफायर एभीडी लंच का प्रोत्साहन राशि अविलंब दिया जाए।
4. स्पेशल लीव के लिए आवेदन देने की बाध्यता नहीं हो।
5. साल में 16 दिन का सीएल आकस्मिक अवकाश मान्य किया जाए।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read