*Representational image credit & courtesy dnaindia.com
अगर ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री आलमगीर आलम को विसवास किया जाए तो झारखंड में पंचायत चुनाव अगले २०२२ मार्च तक होने की उम्मीद है .
आलम ने घोषणा की है कि झारखंड में पंचायत चुनाव की विधिवत घोषणा अगले महीने यानी फरवरी में कर दी जाएगी। यही नहीं पंचायत चुनाव हर हाल में मार्च में करा लिया जाएगा, ये कहना है ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री आलमगीर आलम का ।
आलमगीर आलम ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर होने वाली आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। यह लक्ष्य रखा गया है कि मार्च तक हर हाल में चुनाव संपन्न करा लिया जाए। इस दिशा में तेजी से कार्रवाई की जा रही है।
मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण झारखंड में समय पर पंचायत चुनाव नहीं कराया जा सका। अब यहां 15 फरवरी 2022 के बाद कभी भी चुनाव कराया जा सकता है। बकायदा पंचायत चुनाव की घोषणा फरवरी में कर दी जाएगी। इसके लिए सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं।