फ़ाइनैन्स मिनिस्टर Nirmala Sitharaman ने संसद में बजट पेश क‍िया. इस दौरान न‍िर्मला सीतारमण ने कई बड़ी घोषणाएं कीं. 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स पेअर्ज़ को एक बड़ी राहत दी है .बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि ITR में खामियों को सुधारने के लिए 2 साल तक का वक्त दिया जाएगा. साथ ही कॉरपोरेट टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर 15 पर्सेंट कर दिया गया है. 

जानकारों का कहना है क‍ि यह एक बैलेंस बजट है. हालांक‍ि पूरे बजट में सैलरीड क्‍लास को ध्‍यान में रखकर क‍िसी तरह की घोषणा नहीं की गई. व‍ित्‍त मंत्री के बजट पेश करने के बाद कुछ कुछ चीजें सस्‍ती हो जाएंगी और कुछ महंगी.

सस्‍ता

मोबाइल चार्जर सस्ता होगा
- खेती का सामान सस्ता होगा
- हीरे के गहने सस्ते होंगे
- जूते-चप्पल सस्ते होंगे
- विदेश से आने वाली मशीने सस्ती होंगी
- मोबाइल फोन, कपड़ा, चमड़ा

क्‍या महंगा

कैपिटल गुड्स पर आयात शुल्क में छूट को खत्म करते हुए 7.5 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया गया है. इमिटेशन ज्वैलरी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई, ताकि इसके आयात को कम किया जा सके. विदेशी छाता भी महंगा होगा.

must read