झारखंड विधान सभा का बजट सत्र इस बार  28 फरवरी को पेश किया जाएगा। हालाँकि विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से 25 मार्च, 2022 तक आहूत है।

आज  मंत्रिमंडल सचिवालय व निगरानी विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दिया गया है।

अधिसूचना के मुताबिक 25 फरवरी को राज्यपाल रमेश बैस के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू होगा। पांचवें विधानसभा के 8वें बजट सत्र में कई विधेयक भी पेश किये जायेंगे। वहीं, 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश होगा। बजट सत्र में कुल 17 कार्यदिवस होंगे। इस दौरान कई अवकाश भी रखे गये हैं।

ये विधानसभा का बजट सत्र लगभग एक महीने तक  चलेगा। इस दौरान विधानसभा के सदस्य सीधे मुख्यमंत्री से सवाल कर सकेंगे। 

मुख्यमंत्री प्रश्नकाल प्रत्येक सोमवार यानी कि 28 फरवरी, 7 मार्च, 14 मार्च और 21 मार्च को निर्धारित किए गए हैं।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read