मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दुमका पहुँच कर आधा दर्जन महान व्यक्तिवो की प्रतिमा पर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की।

इससे उनकी विचारधारा तो दिखा ही। साथ में दुमका के फूल माला बेचने वालों का बिज़्नेस भी बढ़ाया। सभी श्री सोरेन पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की। 

सबसे पहले मुख्यमंत्री सोरेन ने दुमका में डीसी आवास के समीप भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा,डीसी चौक स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा,पोखरा चौक स्थित अमर शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा,वीर कुँवर सिंह की प्रतिमा तथा शहीद तिलका मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read