*File photo, image credit thewire.in

RJD सुप्रीमो लालू यादव राँची पहुँच गए है। कल मंगलवार को वो जज एसके शशि के कोर्ट में उपस्थित रहेंगे। उसी कोर्ट में जज एसके शशि बहुचर्चित चारा घोटाले के सबसे बड़े केस डोरंडा ट्रेजरी से गबन के मामले में 15 फरवरी को CBI की विशेष अदालत फैसला सुनाएगी। 

इस मामले में पूर्व बिहार के CM और RJD सुप्रीमो लालू यादव मुख्य आरोपी हैं। अब सबकी निगाहें इस कोर्ट के फैसले पर टिकी है कि इस केस में क्या होगा? क्या इस 5वें केस में भी लालू दोषी करार दिए जाएंगे  और फिर जेल जाएँगे?या बरी हो जाएंगे।

जो भी हो, आज RJD के कार्यकर्ताओं ने राँची में उनका स्वागत फूलो से किया। बताने की ज़रूरत ये है की उनकी पार्टी RJD हेमंत सरकार को सपना समर्थन दे रखी है। उनके स्वागत में उनके पार्टी के लोग, ढोल और नगाड़ों को बजा कर किया।

अब तक लालू यादव को कब कब जेल जाना पड़ा?

  • 30 जुलाई 1997: पहली बार लालू यादव को जेल जाना पड़ा। इस दौरान कुल 135 दिन जेल में रहे।
  • 28 अक्टूबर 1998: दूसरी बार जेल गए। 73 दिन बाद बाहर निकले।
  • 5 अप्रैल 2000: तीसरी बार जेल गए। 11 दिन बाद जमानत मिली।
  • 28 नवंबर 2000: आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक दिन के लिए जेल गए।
  • 3 अक्टूबर 2013: चारा घोटाले से जुडे़ एक मामले में दोषी साबित होने के बाद जेल गए। 70 दिन बाद बाहर निकले।
  • 23 दिसंबर 2017: चारा घोटाले से जुड़े एक केस में सजा होने के बाद जेल गए। 17 अप्रैल 2021 को मिली जमानत।
-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read