कोविड-19 के मामलों को देखते हुए सभी सिविल सर्जनों को अपने जिले के उपायुक्त के सम्पर्क में रहने एवं उनके निर्देश का ससमय पालन करने का निर्देश दिया गया। 

CHO के लंबित Incentive देने का निर्देश दिया। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य् से बाईक एम्बुलेंस की प्लानिंग सभी जिलों को आवश्यकता अनुरूप करने का निर्देश दिया गया। जिलों में PC /PNDT का खाता District appropriate authority के नाम से खोलने का निर्देश दिया गया। 

उन्होंने सभी जिलों को Action Plan बनाकर सही रणनीति के साथ लक्ष्य अनुरुप कार्य करने को कहा।  

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read