अधिवक्ता परिषद्, झारखण्ड की ब्यवहार न्यायालय समिति के अगले 3 वर्षीय सत्र के लिये नये पदाधिकारियों की घोषणा प्रान्तीय अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मिश्र ने आज बरियातू के आरोग्यभवन स्थित कल्याण आश्रम के सभागार में आयोजित बैठक में की जो निम्नवत् है :-

अध्यक्ष :- श्री प्रदीप कुमार चौरसिया
उपाध्यक्ष :- सर्वश्री पंचदेव सिंह व श्यामा राम
महासचिव :- श्री विजय कुमार पाण्डेय
सचिव :- श्री सुरोजित राय व
ज्योति कच्छप
कोषाध्यक्ष :- श्री नन्द किशोर महतो
महिला प्रमुख :- श्रीमती सबिता सिंह
न्यायप्रवाह प्रमुख :- श्री परीक्षित महतो
कार्यसमिति सदस्य :- सर्वश्री राजदेव दूबे, राजीव रंजन ठाकुर , पवन कुमार मंडल , शिव शंकर साहू, अपूर्वा बनर्जी , श्रीमती अनामिका शर्मा ।
विशेष आमंत्रित सदस्यगण :- सर्वश्री कृष्ण गोपाल निताई, अखौरी अंजनी कुमार, अरविंद कुमार मित्रा ,रविन्द्र कुमार, सुशील कुमार, कृष्ण कुमार, प्रमोद कुमार गुप्ता,भीम महतो, विनय प्रसाद , हाराधन प्रमाणिक व पूनम कुमारी ।

बैठक के प्रारम्भ में निवर्तमान महामंत्री श्री अरविंद कुमार मित्रा ने वार्षिक रिपोर्ट व कोषाध्यक्ष श्री विजय कुमार पाण्डेय ने आय-ब्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अखौरी अंजनी कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री श्यामा राम ने किया ।
नव नियुक्त अध्यक्ष श्री प्रदीप नाथ चौरसिया ने आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी ।
इस अवसर पर प्रान्तीय अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार मिश्र के अतिरिक्त राष्ट्रीय परिषद सदस्यगण सर्वश्री प्रशान्त विद्यार्थी,भीम महतो एवं प्रमोद कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे ।ए सूचना रितेश कुमार बॉबी
सह प्रान्त मिडिया प्रभारी, द्वारा दिया गया।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read