झारखंड में भारत सरकार का सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के गुमला ज़िला स्तिथ फील्ड आउटरीच ब्यूरो,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, ने प्रधान मंत्री  श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत भारत द्वारा 175 करोड़ टीकाकरण के आँकड़े को पार करने के उपलक्ष्य पर होर्डिंग लगाकर लोगों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी है ।

सोरेन सरकार का कोई बयान नही आया है ।

सच तो ये है की गुमला जिला के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग, बैनर, पोस्टर द्वारा प्रचार प्रसार किया गया। पूरे देश में कोरोनावायरस से बचाव के लिए तीन प्रमुख नियमों, हाथ धोना, मास्क लगाना और 2 गज की दूरी बनाना और विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

 गुमला जिला के दुंदुरिया, सदर अस्पताल परिसर, बस स्टैंड, टावर चौक, पालकोट रोड आदि जगहों पर होर्डिंग, बैनर, पोस्टर द्वारा लोगों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी।

साथ ही एफओबी गुमला के ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों से टीकाकरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां देशवासियों को पहुंचाई जा रही हैं। इसमें #LargestVaccineDrive #We4Vaccine के साथ लोगों को टीकाकरण करने की की अपील की जा रही है। यह जानकारी क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, गुमला की क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्रीमती महविश रहमान ने दी।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read