जिस पिता ने लाड-प्यार से पाल कर बेटे को बड़ा किया, उसी ने अपने पिता की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। केवल इसलिए कि पिता ने एक शादीशुदा महिला से इश्क फरमा रहे अपने पुत्र को ऐसा नहीं करने की सलाह दी थी। 

यह शर्मनाक घटना झारखंड के खूंटी जिले की है।

तोरपा थाना क्षेत्र के कनकलोया गांव में यह घटना शनिवार देर रात की है। आरोपित पुत्र विलवन मुंडा उर्फ विलवन तोपनो एक ऐसी महिला से इश्क कर रहा है, जो पहले से शादीशुदा है। 68 वर्षीय पिता धीरन मुंडा को इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने पुत्र को समझाया। डांट-फटकार भी लगाई। इससे वह नाराज चल रहा था। वह किसी कीमत पर अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड को नहीं छोड़ना चाहता था।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read