झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 के तहत सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए अधिकतम आयु की गणना एक अगस्त 2015 से होगी। हालांकि इसका लाभ उन अभ्यर्थियों को ही मिलेगा जो वर्ष 2019 में इस पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर चुके थे। 

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने कार्मिक विभाग के निर्देश पर आयु की गणना से संबंधित सूचना बुधवार को जारी कर दी।

इसी के साथ आयोग ने संबंधित अभ्यर्थियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। ऐसे अभ्यर्थी ऑनलाइन निबंधन तथा फोटो एवं हस्ताक्षर 25 मार्च तक अपलोड कर सकेंगे। वहीं, सभी अभ्यर्थियों के लिए समर्पित ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन की तिथि 26 से 28 मार्च निर्धारित की गई है। विज्ञापन एवं विवरणिका की शेष शर्तें यथावत रहेंगी।

बता दें कि वर्ष 2019 में आवेदन मंगाने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया रद कर दी गई थी। हाल में ही नए सिरे से शुरू की गई नियुक्ति प्रक्रिया में न्यूनतम एवं अधिकतम आयु की गणना एक अगस्त 2021 से की जा रही है। पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थी अधिकतम आयु की गणना वर्ष 2015 से करने की मांग कर रहे थे। इससे संबंधित झारखंड उच्च न्यायालय में भी याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें अदालत ने इनकी मांग को जायज ठहराया था।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read