*Representational image credit and courtesy Times of India

साहिबगंज और बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी घाट (Manihari Ganga Ghat) के बीच गंगा नदी में एक मालवाहक जहाज पलट गया। 

जहाज पर 14 स्टोन लोड ट्रक सवार थे। इसके साथ ही ट्रकों के ड्राइवर और खलासी भी सवार थे। जहाज साहिबगंज से बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी घाट की तरफ जा रहा था। 

गंगा में जहाज अनियंत्रित हो गया। पांच ट्रक जहाज से गंगा में गिर गए। जबकि नाै ट्रक जहाज पर ही पलट गए। 

ट्रक और खलासियों के बाबत जानकारी नहीं मिल पाई है। हादसा गम्भीर है ।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read