*Representational image credit & courtesy Times of India

झारखंड में गिरिडीह के डोकीडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के नामांकन जुलूस के दौरान “ पाकिस्तान ज़िंदाबाद” ये नारे लगे। इसका एक विडीओ आज पुलिस को मिला है ।

इस विडीओ को देखने के बाद  ऐसा लगता है की कुछ लोग अपने 
नेता के लिए जिंदाबाद के नारे लगाते-लगाते “पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे”।

ये विडीओ का सत्यापन नही हो पाया है। लेकिन झारखंड में हो रहे पंचायत चुनाव २०२२  में नॉमिनेशन जुलूस के इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह साकिर हुसैन नाम के मुखिया प्रत्याशी के नामांकन जुलूस का है। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
कुछ लोगों का कहना है की यह वीडियो बुधवार की दोपहर का है। मुखिया प्रत्याशी साकिर हुसैन अपनी कार में सवार होकर नामांकन करने गया था।” इसी दौरान कुछ समर्थक कार के बाहर खड़े होकर नारे लगा रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। समर्थन में दूसरे लोगों ने भी जिंदाबाद के नारे लगाए।”( दैनिक भास्कर के अनुसार )

जब मीडिया कर्मी ने पूछा तो गांडेय के थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने कहा कि वह इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकते। फिलहाल वह कहीं दूसरी जगर ड्यूटी पर हैं। 

इस बारे में जानकारी SDPO दे सकेंगे। SDPO अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के समक्ष चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए भीड़ एकत्र करने और समाज में विद्वेष फैलाने के लिए देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में एफआइआर दर्ज की गई है। इस मामले में साकिर हुसैन, आशीफ और सोयेब नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

must read