पहले धनबाद DC। फिर रामगढ़ DC। ये दोनो साइबर ठगों के शिकार हुए हैं।पहले साइबर अपराधी आम लोगों के चंगुल में फँसते रहे हैं ।

अब उनका हौसला इतना बढ़ गया है की वे जिलों के डीसी के नाम पर भी व्हाट्सएप अकॉउंट बनाकर लोगों को ठगने का प्रयास करने लगे हैं।

धनबाद DC संदीप सिंह के साथ इसी तरह का फ्रॉड का केस सामने आने के बाद इसी तरह का एक मामला रामगढ़ में देखने को मिला है. 

यहां साइबर ठगों ने रामगढ़ की डीसी माधवी मिश्रा के नाम पर व्हाट्सएप अकॉउंट बनाकर लोगों को मैसेज भेजना शुरू किया है. 

मामले की जानकारी मिलते ही रामगढ़ डीसी माधवी ने लोगों को इस फर्जी नंबर के बारे में सावधान किया है और कहा कि एक व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. इस नंबर से किसी भी मैसेज आता फोन आने पर कोई भी प्रतिक्रिया जवाब ना दें. जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है.
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read