इस्पात मंत्रालय भारत सरकार के आदेसानुसार आज मेकॉन कम्पनी ने एक दिन का योग-ध्यान शिविर का आयोजन किया।
ये योग शिविर सत्यानन्द योग मिशन राँची के द्वारा आयोजित किया गया। इस संस्थान के अध्यक्ष आचार्य मुक्तरथ एवं अवनीश कुमार ने शारिरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिये योगासन, प्राणायाम एवं मेडिटेशन का अभ्यास कराये।
मेकॉन के महाप्रबंधक श्रीमती आशा विश्वास एवं कई अधिकारी एवं कर्मचारियों ने योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया।