ये कहानी नही। सच्चाई है -अंडर-17 वीमेंस वर्ल्ड कप इंडिया कैंप के लिए झारखंड की सात बेटियों ने अपनी जगह बनाई है. 

इनमें सिमडेगा की पूर्णिमा कुमारी, लोहरदगा की अस्तम उरांव, गुमला की सलिना कुमारी और सुधा अंकिता तिर्की शामिल हैं. वहीं रांची की तीन खिलाड़ी नीतू लिंडा, अनिता कुमारी और अंजली मुंडा को भी इसमें जगह मिली है.

 टीम इंडिया में नेशनल कैंप में पहुंचने के पहले तक दोनों खिलाड़ियों को आर्थिक कठिनाईयों की वजह से कई संघर्षाें का सामना करना पड़ा.

नाम की ज़रूरत नही। एक ने ईट भट्ठा में मजदूरी कर और दूसरे ने पानी-भात खाकर इस मुकाम को हासिल किया है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read