झारखंड में BSNL के 2G टावर्ज़ का 4G में upgradation होने वाला है। और इस राज्य में 450 साइट्स जो naxal प्रभावित क्षेत्रों में स्थित हैं।
और पूरे देश के दस राज्यों में 2,542 टावर्स को आज प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2G से 4G में अपग्रेड करने के लिए 2,426 करोड़ रू अनुमोदित किये।
ये सभी sites नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थित हैं । इनमें आत्मनिर्भर भारत में बना 4G कोर नेटवर्क, रेडियो नेटवर्क, एवं टेलिकॉम equipments का उपयोग किया जायेगा।