वरिष्ठ मण्डल यातायात प्रबन्धक सह मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री आदित्य कुमार चौधरी तथा आईआरसीटीसी के सहायक महा प्रबन्धक श्री सैयद अनवर करीम के बीच बैठक के पश्चात रांची रेल मंडल के रांची स्टेशन स्थित रेलवे रिटायरिंग रूम तथा सामूहिक शयनकक्ष (Dormitory) का आईआरसीटीसी द्वारा संचालन के लिए आज अनुबंध किया गया |
इस मौके पर मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सह वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी डॉ देबराज बनर्जी उपस्थित थे |
आईआरसीटीसी द्वारा रिटायरिंग रूम तथा सामूहिक शयनकक्ष (Dormitory) को पहले से और भी बेहतर एवं विकसित किया जाएगा तथा आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा |
आईआरसीटीसी द्वारा रिटायरिंग रूम तथा सामूहिक शयनकक्ष (Dormitory) के विकास कार्य के पश्चात यात्रियों के रुकने और विश्राम के लिए बेहतर एवं आरामदायक सुविधा उपलब्ध होगी |