दोनो के दिए गए बयान में बहुत अंतर था. आज जब झारखंड की महिला आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल अपने पति अभिषेक झा के साथ रांची के ईडी ऑफिस पहुंचीं और ईडी के अधिकारी इनसे पूछताछ की तो दोनो का बयान को record किया गया.

पूछताछ आज  मंगलवार को ३ बजे तक जारी था. ईडी के अधिकारी अभी कुछ भी बताने से कतरा रहे थे. 

कुछ भी हो  ईडी ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. काफी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं. इससे पहले सीए सुमन कुमार ईडी ऑफिस पहुंचे थे. 
कल ईडी ने आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था. चुकी इन्हें ईडी के दफ्तर में 10 मई को सुबह 10.30 बजे पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया गया था, पूजा सिंघल ठीक समय पर ईडी ऑफ़िस पहुँची थी.

सत्य ये भी है की हेमंत सोरेन सरकार ने पूजा सिंघल के ख़िलाफ़ कोई कदम नही बड़ाई है. उनकी ससपेनसन की चर्चा थी. लेकिन पूजा सिंघल 

उद्योग एवं खान विभाग की सचिव और झारखंड मिनरल डिवेलप्मेंट कॉर्पोरेशन की अध्यक्ष पूजा सिंघल 31 मई तक छुट्टी पर चली गयी हैं. उन्होंने मुख्य सचिव को इसकी जानकारी देते हुए कार्मिक विभाग को सूचित किया है.

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

must read