झारखंड में नोकरशाही में सिर्फ़ एक विषय पर चर्चा केन्द्रित है- हेमंत सोरेन की सरकार का भविष्य।अधिक लोगों का मानना है की अभी तुरंत इस सरकार को कोई ख़तरा नही है।

लेकिन इन चर्चावों के बीच के केंद्र में हैं आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल। आज ईडी ने उनको और उनके पति अभिशेख झा को एक साथ बैठा कर पूछताछ की।क्या बात हुई इसकी जानकारी अभी नही मिली है।

लेकिन इसके पहले ही पूजा सिंघल जो तीन महत्वपूर्ण पद पर बिराजमान है -उद्योग एवं खान विभाग की सचिव और झारखंड मिनरल डिवेलप्मेंट कॉर्पोरेशन की अध्यक्ष -छुट्टी पर प्रस्थान कर गई हैं।

पूजा सिंघल 31 मई तक छुट्टी पर चली गयी हैं. उन्होंने मुख्य सचिव को इसकी जानकारी देते हुए कार्मिक विभाग को सूचित किया है.

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read