जवाब देने के लिए मुख्य मंत्री ने माँगी थी एक महीना। पर भारत के निर्वाचन आयोग (EC) ने माइंस लीज प्रकरण में CM हेमंत सरेन को स्पष्टीकरण देने के लिए दिए 10 दिन।

इसका मतलब ये की का समय बढ़ा दिया है।और अब मुख्यमंत्री 20 मई तक EC को जवाब दे सकते हैं।

सीएम ने  दो दिन पहले सोमवार को EC को भेजे गए अपने पत्र में एक महीने का समय मांगते हुए कहा था कि उनकी मां बीमार हैं। वह अभी हैदराबाद में भर्ती हैं।इसलिए वे भी पिछले दिनों अस्पताल में ही थे। 

उन्हें फिर से हैदराबाद जाना होगा। ऐसे में मानवीय आधार पर राहत देते हुए एक महीने का समय दिया जाए। इस आग्रह के बाद निर्वाचन आयोग ने उन्हें 10 दिनों की मोहलत दी है। मंगलवार को आयोग में हुई बैठक में 10 दिन तक समय देने पर सहमति बनी।

जानकारी के अनुसार इस निर्णय को फैक्स से भेज दी गई है। ऐसी सूचना है की 11 मई को कैबिनेट की बैठक में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री फिर से अपनी माँ को देखने हैदराबाद जा सकते हैं।

समाचार के अनुसार 13 मई को उनकी मां रूपी सोरेन के ऑपरेशन की संभावना है।

कृपया ध्यान दे  कि 2 मई को निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री को नोटिस भेजते हुए 10 मई तक स्पष्टीकरण का जवाब देने के लिए कहा था, जिसके जवाब में सीएम ने सोमवार को एक महीने का समय देने के लिए आग्रह किया था।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read