ऐसा लगता है की रांची रेल मंडल यात्रियों को और अधिक एवं बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयासरत है. शायद इसलिए यात्रियों की सुविधा के लिए भीषण गर्मी को देखते हुए रांची रेल मंडल पर कार्यरत भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्यों द्वारा मंडल के हटिया तथा मुरी स्टेशन पर ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को नि:शुल्क शीतल जल उपलब्ध कराने की सेवा प्रारम्भ की गयी है |

विशेषकर स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों जिनका ठहराव कम समय के लिए होता है, उन ट्रेनों के यात्रियों को भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्यों द्वारा ट्रेनों मे शीतल जल उपलब्ध कराया जा रहा है | साथ ही स्टेशन पर आने एवं जाने वाले यात्री भी इस सेवा का लाभ उठा रहे है |

 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 

दक्षिण पूर्व रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड रांची मंडल के जिला आयुक्त श्री विश्वजीत घोष के निर्देशानुसार जिला संगठन आयुक्त श्री सुदीप मंडल के नेतृत्व मे मंडल के हटिया तथा मुरी स्टेशन पर एक महीने के लिए 2 शिफ्टों मे नि:शुल्क जल सेवा यात्रियों को प्रदान की जाएगी।
 

--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read