रांची रेल मंडल यात्रियों को और अधिक  एवं बेहतर सुविधा देने के लिए हमेशा प्रयासरत है,  स्टेशनों पर निरंतर यात्री सुविधाओं में वृद्धि हो रही है, इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा के लिए हटिया एवं लोहरदगा स्टेशन के प्लैटफ़ार्म संख्या 1 पर रांची रेल मण्डल द्वारा एक नि:शुल्क वाटर कूलिंग मशीन लगाया गया है | जिससे यात्री बिना कोई शुल्क दिये ठंडा पानी प्राप्त कर सकते है |

इससे पूर्व रांची रेलवे स्टेशन पर कूलिंग मशीन की स्थापना एवं शुरुआत की गयी थी ।
 
हटिया एवं लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर PA सिस्टम के माध्यम से नियमित घोषणा कर यात्रियों को नव स्थापित नि:शुल्क वाटर कूलिंग मशीन की सुविधा से अवगत कराया जा रहा है |

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read