Jharkhand National Games SCAM झारखंड के बहुचर्चित 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले में सीबीआइ की छापेमारी की बात सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार आय से अधिक संपत्ति के मामले में सजा होने के बाद विधानसभा की सदस्यता गंवा चुके बंधु तिर्की के बनहौरा , राँची स्थित आवास पर सीबीआइ की टीम पहुंची है।

बता दें कि 34वां राष्ट्रीय खेल घोटाला 28.34 करोड़ रुपये का है, इसमें ऊंची कीमत पर बिना टेंडर खेल सामग्री की खरीद सहित कई अन्य मामले शामिल हैं।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 
-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read