पूर्व भाकपा माओवादी और टीपीसी उग्रवादी भानु सिंह खरवार को उसकी प्रेमिका वृंदा कुमारी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। 

गढ़वा एसपी अंजनी झा तक खबरीलाल ने यह सूचना मीडिया को दी।उनकी सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई और छापेमारी के लिए एक टीम गठित कर दी। टीम को लीड करने की जिम्मेवारी मिली रंका के एसडीपीओ सुदर्शन कुमार आस्तिक को।

फिर  टीम ने रंका थाना इलाके के गांव जून और करी के जंगलों में छापेमारी की। पुलिस को जंगल में  चारों तरफ से घेर लिया। ओर फिर पुलिस पर नजर पड़ते ही भानु सिंह खरवार अपनी माशूका के साथ भागने लगा। पुलिस ने दोनों को दौड़ा कर दबोच लिया। 

गिरफ्तार उग्रवादी और उसकी माशूका के पास से पुलिस ने एक एके-47 राइफल, एक मैगजीन, 20 राउंड गोलियां, एक काला रंग का पाउच, एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, 7 मोबाइल, पावर बैंक, एक डीसी चार्जर, एक सोलर पैनल, दो बैग, एक डायरी बरामद की गई है। डायरी में लेवी देने वालों का नाम दर्ज है। 

रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को दिये अपने बयान में दोनों ने कई राज उगले हैं।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read