लालू यादव आज पलामू में सर्किट हाउस में थे।इनके डाइनिंग रूम के पंखे में आग लग गई। सूचना पटना पहुँच गई जहां से उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने उन्हें फ़ोन कर हाल चाल पूछा।
हालाँकि आग के चलते किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। सूचना के अनुसार जब आग लगी थी उस समय लालू डाइनिंग हॉल में अखबार पढ़ रहे थे।
आग की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में बिजली का कनेक्शन काटा गया और लालू यादव को सुरक्षित जगह ले जाया गया। ताजा जानकारी के मुताबिक लालू के कमरे में दीवार पर टंगे पंखे में शॉट सर्किट के चलते आग लग गई थी।
तीन दिनों से वो पलामू सर्किट हाउस में रह रहे हैं।वो एक केस में बैल लेने के लिए पटना से आए हैं। राजद पार्टी के नेता उनसे मिलने सुबह, दोपहर और शाम मिलते रहें हैं।हंसी और मज़ाक़ के साथ साथ श्री लालू यादव अपने कार्यकर्ता लोग से बीते दिनों के याद साँझा करते सुने गए हैं।
आज भी, आग की घटना उन्हें कोई परेशानी नही पैदा कर पाई।लेकिन सूचना है कि उनकी पत्नी राबड़ी ने वहां मौजूद सेवादारों को फोन पर खूब फटकार लगाई।