केंद्रीय बजट में घोषित 'एक स्टेशन एक उत्पाद योजना' (One Station One Product Scheme) के अंतर्गत आज दिनांक 08-06-2022 को रांची रेल मण्डल के रांची स्टेशन में पांचवे अस्थायी स्टॉल का शुभारंभ किया गया | 

जोहार ग्राम विकास, रांची ने ग्रामीणों द्वारा बनाये गये हथकरघा, खादी उत्पाद, जैविक शहद, हस्तनिर्मित मोमबत्तियाँ आदि की प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र का 15 दिवसीय अस्थायी स्टॉल लगाया गया है |

स्टॉल का उदघाटन महिला यात्री श्रीमति नीतू राय द्वारा मंडल के पदाधिकारियों एवं जोहार ग्राम विकास, रांची के प्रतिनिधियों कि उपस्तिथि में किया गया | स्टॉल का संचालन - श्री लाभेष कुमार द्वारा किया जायेगा तथा स्टॉल पर श्री लवकुश शर्मा एवं श्री बिट्टू द्वारा यात्रियों को उत्पाद की जानकारी प्रदान की जायेगी।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 

रांची रेलवे स्टेशन पर संचालित इस स्टॉल द्वारा दिनांक 08-06-2022 से दिनांक 22-06-2022 तक जैविक शहद, विभिन्न साइज़ के जुट के थैले, हस्तनिर्मित मोमबत्तियाँ, खादी के कपड़े तथा अन्य विभिन्न उत्पादों कि प्रदर्शिनी एवं बिक्री की जाएगी |

ज्ञातव्य है कि रेलवे स्टेशनों पर चरणबद्ध तरीके से क्षेत्र विशेष कि खास उत्पादों, स्थानीय कलाकृति, हस्तशिल्प, हथकरघा, आदि की बिक्री के लिए स्टाल लगाए जा रहे हैं, जिससे रेलवे स्टेशन पर यात्री वहां के खास उत्पाद के बारे में जानकारी हासिल कर उसे आसानी से खरीद सकेंगे | साथ ही स्थानीय रोजगार में वृद्धि होगी तथा उत्पाद का प्रचार - प्रसार भी होगा ।

--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read