झारखंड में रिमझिम बारिस के साथ मान्सून के आगमन की शुरुआत हो चुकी है।और भारत मौसम विज्ञान विभाग  के मुताबिक बिहार,झारखंड , ओडिशा  और गंगीय पश्चिम बंगाल में अगले पांच दिनों के दौरान गरज, तेज हवाओं के साथ बारिश  होने की संभावना है. वहीं अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के ओडिशा में दस्तक देने की संभावना है. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग के नवीनतम पूर्वानुमान के अनुसार, ओडिशा के कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है और प्रभाव जल्द ही दिखाई देने की संभावना है. 

मौसम विभाग ने बताया कि तटीय राज्य के 16 जिलों के कुछ स्थानों पर 15 जून को 24 घंटे बिजली की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के क्षेत्रीय केंद्र के अनुसार, "झारसुगुडा, सुंदरगढ़, देवगढ़, क्योंझर, संबलपुर, मयूरभंज, अंगुल, ढेंकनाल, बौध, कंधमाल, रायगडा, गजपति, गंजम, मलकानगिरी जिलों में एक या दो स्थानों पर बिजली गरज की संभावना है. इसके साथ ही ओडिशा के आंतरिक जिलों में कई जगहों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.  
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read