झारखंड में एक ओर हत्या. इस बार साहेबगंज नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरुगढ़, पुरानी एसपी कोठी के निकट रंगोली रेस्टोरेंट समीप घात लगाए बैठे 4 अपराधियों ने ड्यूटी के बाद एक समारोह से घर लौट रहे जैप 09 के जवान को गोली मार दी. 

मामले की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन ने घायल को सदर अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सक डॉ कृष्णा ने राकेश ओझा को मृत घोषित कर दिया. 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुरानी साहिबगंज निवासी राकेश ओझा उर्फ गुड्डू (26) जैप-9 आरक्षी 858 में कार्यरत था, पिता बासुदेव ओझा ड्यूटी के बाद रात लगभग 9:45 बजे कमलटोला में एक समारोह से शामिल हो कर घर जा रहे थे. इस बीच पुरानी एसपी कोठी मोड़ के समीप घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसे गोली मार दी.

हत्या के बाद, ग्रामीण लोग रोड जाम कर दिया। हत्यारों को पुलिस अब तक पकड़ नही पायी है।

 

must read