झारखंड की राजधानी में रांची नगर निगम ला रहा है  टोकन मैनेजमेंट सिस्टम। इससे राँची के नागरिकों को मिलेगी बड़ी सुविधा. 
 
ऐसा लगता है की इस सिस्टम के लागू होने से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, होल्डिंग टैक्स, वाटर कनेक्शन, ट्रेड लाइसेंस आदि कार्यों के लिए राँची निगम कार्यालय आनेवाले लोगों को क्रम अनुसार टोकन दिया जाएगा. 

टोकेन मिलने के बाद वह कुर्सी पर बैठ कर अपनी बारी का इंतजार करना होगा. उनका नंबर कब आएगा या किसी से पूछने की भी जरूरत नहीं होगी. इसको वो काउंटर पर लगे एलईडी स्क्रीन पर अपना टोकन नंबर देख कर, आगे की करवाई देख सकेंगे.जिससे दलालों की मौत निश्चित हो सकता है.

दरअसल यूआईडी और पासपोर्ट ऑफिस सहित अन्य ऑफिस की तर्ज पर एलईडी स्क्रीन पर टोकन नंबर आएगा जिससे उन्हें पता चलेगा कि किस काउंटर पर ले जाना है ओर कहाँ उनका काम होगा।

must read