*File photo

झारखंड की राजधानी रांची में इस बार रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ नये रथ में अपने श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे. इसको लेकर जगन्नाथपुर मंदिर परिसर में नये रथ का निर्माण हो चुका है. पुरी की तर्ज पर ही बनी है.इस रथ निर्माण को लेकर पुरी से ही कारीगर बुलाये गये थे।

रांची के जगन्नाथपुर में इस बार भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा बेहद अनुठी और अनुपम होगी. क्योंकि दो साल बाद निकलने वाली इस रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ अपने भक्तों को नये रथ पर सवार होकर दर्शन देंगे. 

दरअसल 2012 में बना पुराना रथ खराब हो चुका था. उसकी लकड़ियां भी सड़ चुकी थीं. ऐसे में पुराने रथ को तोड़कर सखुए की नयी लकड़ी से नये रथ का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है.

 

must read