पूरे भारतवर्ष में लॉर्ड जगन्नाथ का रथ यात्रा का दिन है और झारखंड में भारी बारिश हो रही है। मौसम में ठंडापन आ गया है। किसान खुश हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम का यह बदलता अंदाज ओर बारिश को आमंत्रित कर रहा है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि आज, कल ओर परसों बारिश होगी.
राज्य के पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में बारिश होने की संभावना है. हालांकि लोगों को अगले पांच दिनों तक अब गर्मी का सामना नही करना पड़ेगा. इसके साथ मॉनसून प्रवेश के साथ गर्मी से निजाद मिल रही है।