झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ की नगरी अब बहुत जल्द हवाई मार्ग से भी जुड़ने जा रही है. 12 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन संभावित है, जिसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं इससे जुड़ी एक बड़ी खबर यह है कि देवघर एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए टिकट बुकिंग चालू कर दिया गया है.
बुकिंग साइट (https://www.ixigo.com/) पर यह बुकिंग शुरू हुई है. देवघर एयरपोर्ट से 12 जुलाई की शाम 4:00 बजे इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E7946 उड़ान भरकर कोलकाता 5:10 पर पहुंचेगी. देवघर के लिए कोड DGH दिया गया है.
देवघर से कोलकाता का किराया 3231 रुपया रखा गया है. इंडिगो की उड़ान संख्या 6E7946 देवघर से कोलकाता 1 घंटा 10 मिनट में पहुंचाएगी.