हरिवंश टाना भगत इण्डोर स्टेडियम होटवार में आज 44 वॉ चेस ऑलम्पियाड टार्च रिले 2022 का आयोजन किया गया। 

इसका झारखण्ड सरकार के कला संस्कृति युवा कार्य एवं खेल मंत्री श्री हफीजुल हसन अंसारी ने किया।  

-----------------------------Advertisement------------------------------------

19 जून 2022 को प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 44 वॉ चेक ऑलम्पियाड टार्च रिले का शुभारंभ इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम नई दिल्ली से किया गया था जो देश के 75आईकॉनिक शहर होते हुए  28 जुलाई 2022 को महाबलीपुरम पहूॅचेगी।  

इसी कड़ी में बिहार के रास्ते गया होते हुए टार्च रिले आज 7 जुलाई को रॉची पहूॅची।  शप्त श्रृषी राय चौधरी चेस ग्रेंड मास्टर के हाथो यह टार्च भारत सरकार के निर्धारित प्रोटोकॉल के साथ मंत्री को सौपा गया तथा कार्यक्रम के अन्त में इसे अगले पडाव कोलकता के लिये टार्च रिले अन्तराष्ट्रीय चेस मास्टर नीरज कुमार मिश्रा को सौपा गया। 

तद्ोपरांत राष्ट्रीय ध्वज के साथ पंक्तिबद्ध युवाओं के बीच से यह टार्च रिले भारत माता की जय के नारो के साथ प्रस्थान किया।  

कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र संगठन, भारतीय खेल प्राधिकरण, भारत स्काउट एण्ड गाईड, एन एस एस, चेस खेल संध,  तथा विभिन्न विद्यालय के बच्चे उपस्थित हुए।

अन्त में उदधोषिका द्वारा उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की धोषण की गयी।

must read