प्रवर्तन निदेशालय (ED) झारखंड अवैध खनन में बड़े पैमाने पर तलाशी और जब्ती अभियान चला रहा है। जानकारी के अनुसार ईडी की टीम झारखंड सहित 18 जगह पर छापेमारी कर रही है। ईडी की इस कार्रवाई से खलबली मच गई है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह ईडी की टीम ने झारखंड, बिहार, राजस्थान हरियाणा और एनसीआर के 18 जगहों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है। इस मामले में झारंखड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े कई करीबी लोगों की भी जांच की जा रही है, साथ ही झारखंड की वरिष्ठ IAS अधिकारी पूजा सिंघल व उनसे जुड़े लोगों के 20 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की गई है।

इसी बीच भाजपा नेता और गोड्डा से सांसद निशिकांत दूबे ने छापेमारी को लेकर झारखंड सरकार पर निशाना साध है। उन्होंने ट्वीट किया है कि झारखंड सरकार यानि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड में अफसर पूजा सिंघल जिन्होंने सीएम सोरेन, उनके भाई बसंत सोरेन, गुर्गों व दलालों को कोड़ी के भाव खान आवंटित किया, आखिर उनके ठिकानों पर ED की छापेमारी 20 जगहों पर चल रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि झारखंड के रांची, दिल्ली, राजस्थान और मुंबई में भी छापेमारी जारी है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read